#IPL हैदराबाद की जीत पर दिल्ली के क्रिस मोरिस ने कहा इस खिलाड़ी ने दिलाई जीत

Updated: Wed, May 03 2017 17:03 IST

 

नई दिल्ली, 3 मई | दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी क्रिस मोरिस ने कहा है कि मंगलवार की रात हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के मैच में कोरी एंडरसन की शानदार पारी के दम पर टीम हैदराबाद सनराइजर्स की ओर से दिया लक्ष्य हासिल करने में सफल रही। फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को छह विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने प्लेऑफ में प्रवेश की संभावनाएं कायम रखी हैं।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने दिल्ली के सामने 186 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की जीत की संभावनाएं 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर (33) के आउट होने के साथ ही थोड़ी कमजोर पड़ गई थीं।

दिल्ली को आखिरी 24 गेंदों में जीत के लिए 38 रनों की दरकार थी, जिसे श्रेयस के बाद आए कोरी एंडरसन ने 41 रनों की शानदार पारी खेलकर हासिल कर लिया और दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

एंडरसन की प्रशंसा करते हुए मोरिस ने कहा, "मेरे साथ दूसरे छोर पर खड़े एंडरसन जिस प्रकार से बल्लेबाजी कर रहे थे, वह शानदार थी। हम आश्वस्त थे और इसी प्रकार हम क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। मैं कह सकता हूं कि उन्हीं की पारी के दम पर हम इस लक्ष्य को हासिल कर पाए।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें