माइकल क्लार्क ने कोहली को सुझाई रणनीति, रहाणे और युवराज में से इस खिलाड़ी को उतारे मैदान में

Updated: Thu, Jun 01 2017 19:18 IST

1 मई, लंदन (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर अपने अभियान की शुरूआत करेगी। ऐसे में सभी इस बात को लेकर बातें करने लगे हैं कि कौन से 11 खिलाड़ी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलने का मौका मिलेगा।

भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बयान देते हुए कहा है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपने चहेते खिलाड़ियों के साथ जाना चाहिए।
क्लार्क ने कहा है कि युवराज और धोनी को मैच में जरूर खेलाना चाहिए। गौरतलब है कि युवराज सिंह लंदन पहुंचते ही बुखार के शिकार हो गए थे जिसके बाद कयास लगने लगे थे कि शायद युवी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेलेगें। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

इसके साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने कमाल का खेल दिखाया था और 94 रन बनाए। दिनेश कार्तिक को लकर भी खबर बनने लगी थी कि शायद धोनी की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं।

ऐसे में क्लार्क ने सीधे तौर से टीम इंडिया के कप्तान कोहली को सुझाया है कि " भारतीय टीम को अपने बेहद अनुभव टीम इलेवन के साथ पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरना चाहिए। लेकिन उन्होंने आगे ये भी कहा कि यदि मुझे रहाणे और युवराज में से किसी एक को खिलाना होता तो मैं अनुभव के साथ जाता। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

माइकल क्लार्क ने धोनी को अभी भी वनडे का सबसे खतरनाक खिलाड़ी बताया है और कहा कि धोनी के पास अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है। धोनी अपने दम पर अभी भी कई मैच जीता सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें