पाकिस्तानी गेंदबाजों के परफॉर्मेंस से उखड़े शोएब अख्तर, कहा इन पिचों पर विकेट कैसे लिया जाता है, नहीं पता !

Updated: Sat, Nov 30 2019 21:25 IST
twitter

एडिलेड, 30 नवंबर | पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तानी गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया है। अख्तर ने शनिवार को कहा है कि पाकिस्तान के गेंदबाजों को पता नहीं है कि एडिलेड ओवल की पिच पर विकेट कैसे निकालने हैं। आस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी तीन विकेट के नुकसान पर 589 रनों पर घोषित कर दी। डेविड वार्नर ने नाबाद 335 रन बनाए जबकि मार्नस लाबुशाने ने 166 रनों की पारी खेली।

अख्तर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "इस पिच पर विकेट कैसे लेने हैं इस बारे में पता ही नहीं है। आस्ट्रेलिया द्वार पारी घोषित करने और उनके बल्लेबाजों द्वारा विकेट फेंकने का इंतजार किया जा रहा था। ऐसा नहीं होता भाई।"

गेंदबाजों के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजी भी आस्ट्रेलिया के सामने संघर्ष कर रहे हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपने छह विकेट 96 रनों पर खो दिए हैं। एक और जहां आस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट ले रहे हैं वहीं पाकिस्तानी गेंदबाज खाली हाथ रही रहे हैं

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें