VIDEO: कॉमेडियन बस्सी ने छूए विराट कोहली के पैर, विराट ने लगा लिया गले

Updated: Fri, Mar 24 2023 20:08 IST
Image Source: Google

मुंबई में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स 2023 का आयोजन किया गया जहां रेड कार्पेट पर कई सेलिब्रिटीज़ पहुंचे। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा इस दौरान छाए रहे। इस इवेंट में ये दोनों ही लाइमलाइट में रहे। विराट ने ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ था जबकि अनुष्का शर्मा ने बैगनी कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। 

इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियो कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का है जो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बस्सी विराट कोहली के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि पहले तो बस्सी विराट और अनुष्का से बातचीत कर रहे होते हैं लेकिन आखिर में वो विराट के पैर छू लेते हैं और विराट बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें गले लगा लेते हैं।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस बस्सी की काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं, अगर इस इवेंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी 'इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड्स' की शोभा बढ़ाई। इस कपल को दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण के साथ पोज देते हुए देखा गया।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

वहीं, अगर काम की बात करें तो इस समय फैंस अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में अनुष्का भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का रोल निभाती दिखेंगी। ऐसे में फैंस उन्हें एक क्रिकेटर के रोल में देखने के लिए काफी बेताब हैं। वहीं, अगर विराट की बात करें तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद आराम कर रहे हैं और अब वो 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलते हुए दिखेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें