BPL 2019: फाइनल में तमीम इकबाल की आतिशी रिकॉर्ड तोड़ पारी, कोमिला विक्टोरियंस बनी चैंपियन

Updated: Sat, Feb 09 2019 11:26 IST
BPL 2019: फाइनल में तमीम इकबाल की आतिशी रिकॉर्ड तोड़ पारी, कोमिला विक्टोरियंस बनी चैंपियन Images (Twitter)

9 फरवरी। बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019 के फाइनल में कोमिला विक्टोरियंस ने ढाका डायनामाइट्स को 17 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। पूरा स्कोरकार्ड

फाइनल मैच में कोमिला विक्टोरियंस के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने गजब की धुआंधार बल्लेबाजी की और केनल 61 गेंद पर नाबाद 141 रन बनाए। तमीम इकबाल की तूफानी पारी के कारण ही कोमिला विक्टोरियंस  की टीम 20 ओवर में 199 रन बना पाने में सफल रही थी।

वहीं दूसरी तरफ 200 रनों का पीछा करने उतरी ढाका डायनामाइट्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन ही बना सकी।

आपको बता दें कि फाइनल में तमीम इकबाल की पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया। तमीम इकबाल ने केवल 50 गेंद पर शतक जमाया और आखिरी में 61 गेंद पर 141 रन बनाकर नाबाद रहे।

अपनी पारी में तमीम इकबाल ने 10 चौके और 11 छक्के जमाए। ऐसा कर तमीम इकबाल बांग्लादेश क्रिकेट के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने टी-20 के एक मैच में पारी के दौरान 11 छक्के जमाए। कोमिला विक्टोरियंस ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग का खिताब दूसरी दफा जीतने में सफलता पाई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें