ट्रेंट बोल्ट ने बताया, दूसरी पारी में रनमशीन विराट कोहली को कैसे किया आउट

Updated: Sun, Feb 23 2020 22:47 IST
Trent Boult (IANS)

वेलिंग्टन, 23 फरवरी| न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली की रन गति पर लगाम लगाना उनकी टीम के लिए फायदेमंद रहा।
 कोहली न्यूजीलैंड के साथ जारी पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 19 रन पर बोल्ट का शिकार बन बैठे। भारतीय कप्तान पहली पारी में भी केवल दो ही रन बना पाए थे।

बोल्ट ने तीसरे दिन की खेल समाप्ति के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आमतौर पर कई बार हम चूकते हैं तो वह बाउंड्री जड़ देते हैं। हमारी सोच के अनुसार हम इस पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे थे। मेरे लिए विकेट का इस्तेमाल करना और शॉट गेंदें फेंकना अच्छी योजना थी, जिससे उनकी रन गति को नियंत्रित किया जा सके।"

उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि हमें दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आना पड़ेगा।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें