न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन टी-20 ब्लास्ट में इस टीम के लिए खेलेंगे, हो गया ऐलान

Updated: Tue, Feb 11 2020 22:13 IST
Twitter

लंदन, 11 फरवरी| इंग्लिश काउंटी क्लब समरसेट ने टी-20 ब्लास्ट के इस सीजन के लिए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन के साथ दोबारा करार किया है। 29 साल के एंडरसन समरसेट की ओर से 14 ग्रुप मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। अगर उनकी टीम नॉकआउट चरण में पहुंचती है तो वे वहां भी खेल सकते हैं।

एंडरसन अब पाकिस्तान के बाबर आजम के साथ टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने 2018 सीजन में 514 रन बनाए थे। वह 2017 में भी टीम का हिस्सा थे।

एंडरसन ने कहा, "समरसेट के लिए अगले सीजन में खेलने को लेकर मैं उत्साहित हूं। यह एक शानदार क्लब है और टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल बेहतरीन है। मैंने यहां काफी अनुभव हासिल किया है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें