क्रिकेट ऑस्ट्रलिया ने दिए संकेत, इस महीने के अंत तक ट्रेनिंग शुरू होने की संभावना

Updated: Fri, May 08 2020 11:57 IST
Cricket Australia (Twitter)

सिडनी, 8 मई | अगर सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार रहा तो क्रिकेट ऑस्ट्रलिया (सीए) इस महीने के अंत में टीमों की प्री-सीजन ट्रेनिंग शुरू करेगा। सीए इस समय कोविड-19 महामारी के बीच खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए नए ट्रेनिंग नियम बना रहा है। सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, सीए अपने मुख्य मेडिकल अधिकारी डॉक्टर जॉन आचर्ड और खेल विज्ञान एवं खेल मेडिसिन प्रमुख एलेक्स कोंटूरिस की निगरानी में ट्रेनिंग शुरू करने की योजना बना रहा है।

महामारी के बाद खेलों की वापसी को लेकर ऑस्ट्रलियाई सरकार ने खाका तैयार किया है। वहीं, ऑस्ट्रलियाई खेल संस्थान (एआईएस) ने चिकित्सा विशेषज्ञों, खेल निकायों के अलाव संघीय और राज्य सरकारों के परामर्श से दिशानिर्देश जारी किए हैं।

एआईएस के दिशानिर्देशों के अनुसार, चरण-सी स्तर में 'पूर्ण अभ्यास और प्रतिस्पर्धा' की छूट होगी। हालांकि इसमें गेंद पर लार या पसीने के इस्तेमाल पर रोक जारी रहेगा।

हालांकि कोंटूरिस ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण पैदा हु्ई स्थिति का क्रिकेट जैसे खेल की टीम ट्रेनिंग पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा, " नेट्स पर खिलाड़ियों के बीच दूरी होती है। प्रत्येक नेट पर दो या तीन गेंदबाज होते हैं। एक बार में एक गेंदबाज गेंद फेंकता है और बल्लेबाज 22 गज की दूरी पर होता है इसलिए यह बड़ी समस्या नहीं है।"

कोंटूरिस ने साथ ही कहा, "हम इसे बड़ी समस्या के रूप में नहीं देख रहे, जिससे निपटा नहीं जा सकता। लेकिन हम इसका हल निकालने का प्रयास कर रहे हैं। आपको इन चीजों पर ध्यान देना चाहिए जैसे कि दूरी बनाकर रखें, गेंद को आपको कैसे रखना है। इन चीजों से आसानी से निपटा जा सकता है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें