मोहम्मद कैफ ने किया सूर्य नमस्कार, फिर ट्विटर पर आए फैन्स के निशाने पर

Updated: Sun, Jan 01 2017 22:52 IST

नई दिल्ली, 1 जनवरी (CRICKETNMORE): भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके मोहम्मद कैफ ट्विटर विवाद में फंसने वाले अगले क्रिकेटर बन गए। कैफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर सूर्य नमस्कार करते हुए अपनी तस्वीरें साझा कीं, जिसके बाद कुछ लोगों ने उन पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर हमले शुरू कर दिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए बांग्लादेश ने टीम में किए दो बड़े बदलाव

कैफ ने सूर्य नमस्कार करते हुए अपनी चार तस्वीरें साझा की हैं और साथ में लिखा है, "हमारी शारीरिक संरचना के लिए सूर्य नमस्कार अपने आप में एक संपूर्ण व्यायाम है, जिसमें किसी तरह के उपकरण की भी जरूरत नहीं पड़ती।"

लेकिन कुछ लोगों ने सूर्य नमस्कार करते हुए कैफ की भाव भंगिमा पर कुछ लोग सवाल खड़े करते हुए कैफ पर उनके धर्म का अपमान करने का आरोप लगाने लगे।

हालांकि बड़ी संख्या में ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने कैफ का समर्थन किया, लेकिन विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि अंतत: खुद कैफ को अपना पक्ष रखना पड़ा।

कैफ ने अगले ट्वीट में कहा, "इन चारों तस्वीरों में व्यायाम करते हुए मेरे दिल में सिर्फ अल्लाह का स्मरण था। यह बात मेरी समझ से परे है कि सूर्य नमस्कार या कोई और व्यायाम करने का किसी धर्म से क्या ताल्लुक है। यह तो हर किसी को फायदा पहुंचाता है।" इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इस दिग्गज की वापसी तय तो बड़ा खिलाड़ी हो सकता है बाहर

उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले अपनी पत्नी के साथ तस्वीर साझा करने पर एक अन्य भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी तेज गेंदबाज मोहम्मद समी को भी निशाना बनाया गया था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें