इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद होगा महाफैसला: टेस्ट में कोहली और रूट में कौन है बेस्ट ?
3 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 9 नवंबर से भारत और इग्लैंड के बीच राजकोट में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें इसके लिए कमर कस रही है। लेकिन इस सीरीज में क्रिकेट फैन्स के बीच जिस बात को लेकर ज्यादा जिज्ञासा है वो है कोहली और जो रूट के बीच के मुकाबले को लेकर।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
टेस्ट क्रिकेट में दोनों बल्लेबाज 48 – 48 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 48 टेस्ट मैच में अभी इस वक्त जो रूट ने कोहली से ज्यादा रन बनाए हैं।
कोहली ने 48 टेस्ट मैच में 82 पारियों में 45.56 की औसत के साथ 3554 रन बनाए हैं। अबतक कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 13 शतक और 12 दफा पचास के आंकड़े को पार कर चुके हैं।
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी
तो वहीं दूसरे ओर हालांकि जो रूट ने कोहली के मुकाबले ज्यादा पारी खेली है लेकिन बल्लेबाजी औसत 50 के पार है। जो रूट ने अबतक 48 टेस्ट मैच की 88 पारियों में कुल 4103 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी औसत रूट का 53.28 का है और साथ ही 10 शतक और 23 पचास बना चुके हैं। नॉट आउट रहने में भी रूट कोहली से काफी आगे हैं। रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में अबतक 11 बार आउट नहीं हुए हैं तो इसके उलट कोहली केवल 4 बार टेस्ट क्रिकेट में नॉट आउट रहने में सफल रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का फॉर्म..
विराट कोहली पहली बार साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेले थे। साल 2012 में जब इंग्लैंड की टीम ने भारत का दौरा किया था तो कोहली ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1 शतक जमाते हुए कुल 188 रन बनाए थे।
खुलासा: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैपियंस ट्रॉफी के बाद धोनी ले सकते हैं संन्यास
इसके साथ ही साल 2014 के इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में कोहली पूरी तरह से विफल रहे और केवल 134 रन ही बना पाए थे। साल 2014 के सीरीज मे कोहली इंग्लैंड में केवल 1 अर्धशतक जमा पाए थे।
यानि 9 टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए कोहली ने 322 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़ें: किस्मत के मामले में धोनी से भी धनी है टीम इंडिया का ये क्रिकेटर
जो रूट भारत के खिलाफ हैं कोहली से हर मायने में आगे...
साल 2012 के भारत के दौरे पर जो रूट को केवल 1 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था। नागपुर में साल 2012 के टेस्ट मैच में रूट ने 73 रन बनाए थे। इसके साथ जो रूट को भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का मौका अपने घर इंग्लैंड में मौका मिला। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में रूट ने शानदार खेल दिखाया और 2 शतक और 3 अर्धशतक सहित 518 रन बनाए हैं।
जो रूट भारत के खिलाफ कुल 6 टेस्ट मैचों में 591 रन बनाए हैं। सचिन का बयान, इस गेंदबाज से डर सकते हैं कोहली
वनडे में और टेस्ट क्रिकेट में इस वक्त जिस खिलाड़ी की चर्चा सबसे ज्यादा है वो बल्लेबाज हैं कोहली और जो रूट..
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद क्रिकेट फैन्स के पास इस बात को लेकर निर्णय लेने का मौका होगा कि टेस्ट में कोहली और रूट में कौन है बेस्ट..