VIDEO: 43 साल के ग्रीम स्वान ने मैदान पर किया दर्दे-डिस्को, इटली-स्विटजरलैंड का था मैच

Updated: Fri, Oct 07 2022 15:15 IST
Graeme Swann

cricket funny video: यूरोपियन लीग क्रिकेट की ऐसी लीग है जिससे जुड़े फनी वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इस बीच यूरोपियन लीग क्रिकेट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें सारी वाहवाही इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) लूट ले गए। गौर करने वाली बात ये है कि ग्रीम स्वान इस मैच में बतौर दर्शक मैच का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे थे।

इटली और स्विटजरलैंड के बीच खेले गए 10 ओवर के इस मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर मौजूद ग्रीम स्वान ने गजब का कैच पकड़कर सुर्खियां बटोर ली। वहीं कैच को पकड़ने के बाद ग्रीम स्वान का रिएक्शन देखने लायक था। ग्रीम स्वान ने शानदार कैच लपका और कैच पकड़ते ही मैदान के बाहर दौड़ लगा दी।

ग्रीम स्वान खुशी से झूमते हुए नजर आए। ग्रीम स्वान ने बॉल लेकर सेलिब्रेट करने के बाद बॉल तो खिलाड़ियों को वापस कर दी लेकिन उनका सेलिब्रेशन नहीं रुका। ग्रीम स्वान मजे से झूमते हुए नजर आए। वहीं अगर मैच की बात करें तो इटली ने स्विटरलैंड को 92 रनों से शिकस्त दी है।

यह भी पढ़ें: बॉल बॉय ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, परमहंस की मुद्रा में देखते रहे श्रेयस अय्यर

पहले बैटिंग करते हुए इटली की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए जवाब में स्विटजरलैंड की टीम 83 रन ही बना सकी और मुकाबले को 92 रनों से हार गई। इटली के लिए बलजीत सिंह ने 20 गेंदो पर 69 रन बनाए। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 9 छक्के निकले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें