Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराया, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के धमाकेदार शतक के बाद एडम जाम्पा की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की चार मैच में यह दूसरी जीत है, वहीं पाकिस्तान की इतने ही मुकाबलों में दूसरी हार। 368 रन के विशाल स्कोर के जवाब में पाकिस्तान टीम 45.3 ओवरों मे 305 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी रही और इमाम उल हक औऱ अब्दुल्ला शफीक की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 21.1 ओवर में 134 रन की साझेदारी की। इमाम ने 71 गेंदों में 10 चौकों की बदौलत 70 रन बनाए, वहीं अब्दुल्ला ने 61 गेदों में 64 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के जड़े। इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद पाकिस्तान के लिए कोई लंबी साझेदारी नहीं हुई। मोहम्मद रिजवा ने 40 गेंद में 46 रन, वहीं सऊद शकील ने 31 गेंद में 30 का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने 4 विकेट, मार्कस स्टोइनिस और कप्तान पैट कमिंस ने 2-2 विकेट, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलुवड ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप में अपना पांचवां शतक जड़ते हुए 124 गेंदों में 14 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 163 रन की पारी खेली। वहीं मिचेल मार्स ने 108 गेंदों में 121 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 9 छक्के लगाए।
वॉर्नर औऱ मार्श ने मिलकर पहले विकेट के लिए 33.5 ओवर में 259 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की।
Also Read: Live Score
पाकिस्तान के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट,हारिस रऊफ ने 3 और उसामा मीर ने 1 विकेट हासिल किया।