Cricket World Cup 2023: जीत के रथ पर सवार भारत-न्यूजीलैंड की होगी टक्कर, जानें संभावित प्लेइंग XI और पूरा रिकॉर्ड
India vs New Zealand Preview: जीत के रथ पर सवार भारत और न्यूजीलैंड की टीम रविवार (22 अक्टूबर) को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भिड़ेंगी। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीम ने इस वर्ल्ड कप में चार मैच खेले हैं, और सभी में जीत हासिल की है। जहां न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड, नीदरलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया है, वहीं मेजबान भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की है। लेकिन पॉइंट्स टेबल में बेहतरन नेट रनरेट के चलते न्यूजीलैंड पहले नंबर पर है और भारत दूसरे। लेकिन इस मैच में किसी एक टीम का विजय रथ रुकेगा।
भारत और न्यूजीलैंड के वनडे रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब तक दोनों टीमों ने 116 मैच खेले हैं। जिसमें भारत ने 58 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं। इसके अलावा 7 मैच बेनतीजा औऱ 1 टाई रहा है। लेकिन अगर वनडे वर्ल्ड कप की बात की जाए तो मामला थोड़ा अलग है।
वर्ल्ड में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीम के बीच इस टूर्नामेंट में 9 मैच हुए हैं। जिसमें न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 3 मैच जीते हैं और एक मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ। 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारत और सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर बाहर किया था। जिसका बदला भारतीय टीम इस मुकाबले में लेना चाहेगी।
एक नजर डालते हैं वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड पर
भारत और न्यूजीलैंड की पहली टक्कर 1975 वर्ल्ड कप में हुई थी। जिसमें न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद 1979 वर्ल्ड कप में कीवी टीम ने 8 विकेट भारत को हराया। 1987 वर्ल्ड कप में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खाता खोला और दोनों मैच में जीत हासिल की। पहले मैच में 16 रन औऱ दूसरे मैच में 9 विकेट से कीवियों को मात दी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 1992 वर्ल्ड कप में 4 विकेट से, 1999 में 5 विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने 2003 वर्ल्ड कप में 7 विकेट से दर्ज की, लेकिन इसके बाद अगले तीन वर्ल्ड कप में दोनों टीम के बीच एक भी मैच नहीं हुआ। 2019 वर्ल्ड कप में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ा और फिर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 18 रन से भारत को हराया।
इस मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बाएं पैर में चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में पांड्या को यह चोट लगी थी। पांड्या के बाहर होने के प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं। शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी आ सकते हैं जिससे गेंदबाजी डिपार्टमेंट में कोई असर ना पड़े, वहीं बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव
वहीं न्यूजीलैंड की टीम में किसी बदलाव की संभावना कम है। कप्तान केन विलियमसन पहले ही चोट के कारण इस मैच से बाहर हो चुके हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: Live Score
बांग्लादेश- डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट