23 जुलाई, पुणजी (CRICKETNMORE)। लेग स्पिनर शादाब जकाती अब राजनीति में अपनी नई पारी शुरु करेंगे। जकाती ने नवगठित गोवा फॉरवर्ड पार्टी की सदस्यता ले ली है। शदाब जकाती आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु और गुजरात लॉयंस के तरफ से आईपीएल खेल चुके हैं। क्रिकेट के मैदान पर घटा यह अजीबो- गरीब घटना, देखिए वीडियो
34 साल के शादाब जकाती गोवा के तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला करते हैं। जकाती ने अपनी इस नई पारी की सूचना ट्विटर के माध्यम से दी। उन्होंने अपने मैसेज में लिखा है कि “ क्रिकेट ही मेरा जीवन है, अब अपनी नई पारी से गोवा को आगे ले जाने का समय आ गया है। अब राजनीति को भद्र जनों का खेल बनाना है। हरभजन सिंह ने कोहली के साथ किया धोखा, कोहली को आउट करने का बताया तरीका
अपने क्रिकेट करियर में जकाती ने 80 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाजी की गुगली से 227 विकेट चटकाए हैं तो वहीं अबतक 81 टी- 20 मैचों में शादाब ने 70 विकेट झटके हैं।
जकाती के ट्विट को यहां पढ़ें-
Cricket is my life! Now it is time to take Goa Forward n make politics a gentleman’s game #GoaForward #VijaiSardesai pic.twitter.com/sLxEtULflJ
— Shadab Jakati (@jakati27) July 23, 2016
फोटोृ ट्विटर