वो मिस्ट्री स्पिनर जिसे नहीं खरीद सकी थाला धोनी की टीम; अब देता है दुख

Updated: Wed, May 17 2023 14:58 IST
Image Source: Google

कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आईपीएल 2023 में बल्लेबाज़ों के लिए एक पहेली बने हुए हैं। यह खिलाड़ी हर मुकाबले में अपनी टीम को बड़ी सफलताएं दिला रहा है, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार (14 मई) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 61वें मुकाबले में भी चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 बड़े विकेट झटके।

वरुण ने चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के चौथे ओवर में पहले सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (17) और फिर 8वें ओवर में अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (16) का शिकार किया। यह मैच सीएसके को 6 विकेट से गंवाना पड़ा जिसके बाद सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एक बड़ा खुलासा किया।

जी हां, चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दुनिया को यह बताया है कि सुपर किंग्स आईपीएल ऑक्शन में वरुण चक्रवर्ती को खरीदना चाहती थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी जिसका उन्हें आज तक दुख होता है। स्टीफन फ्लेमिंग बोले, 'हम वरुण को खरीद नहीं सके जिसका हमें आज तक दुख होता है। वरुण ने हमें नेट्स में काफी ज्यादा परेशान किया था, लेकिन जिस तरह चीजे हुई हम उन्हें नहीं खरीद पाए। हम उन्हें गुप्त (दूसरी टीमों) नहीं रख सके।'

Also Read: IPL T20 Points Table

बता दें कि वरुण चक्रवर्ती को साल 2019 आईपीएल ऑक्शन में किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था जिसके बाद उन्हें अगले साल रिलीज कर दिया गया। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने वरुण चक्रवर्ती पर दांव खेला और 4 करोड़ रुपये में साल 2020 में उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ लिया, तब से लेकर अब तक यह मिस्ट्री स्पिनर नाइट राइडर्स का हिस्सा है। अपने आईपीएल करियर में वरुण 55 मैचों में कुल 61 विकेट झटक चुके हैं। आईपीएल 2023 में उनके नाम 13 मैचों में 19 विकेट दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें