CSK vs GT - Fantasy Tips & Probable XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

Updated: Sun, May 15 2022 09:47 IST
Cricket Image for CSK vs GT - Fantasy Tips & Probable XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए (Image Source: Google)

आईपीएल 2022 का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि सीएसके की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, वही गुजरात ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

CSK vs GT: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - रविवार, 15 मई 2022
समय - भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:30 बजे
जगह – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

CSK vs GT Match Preview

चेन्नई सुपर किंग्स का बैटिंग लाइनअप मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में 97 रनों के कुल स्कोर पर सिमट गया था। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छी लय में दिखे थे। धोनी ने मुंबई के खिलाफ नाबाद 33 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली थी। टीम के सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे है, पिछले मैच में वह डीआरएस उपलब्ध ना होने के कारण अपना विकेट गंवा बैठे थे। ऐसे में आज गुजरात के खिलाफ कॉनवे और गायकवाड़ की सलामी जोड़ी पर सभी की निगाहें रहेगी।

सीएसके के युवा गेंदबाज़ अब लय प्राप्त करते दिख रहे हैं। मुकेश चौधरी ने दीपक चाहर की गैर-मौजूदगी में खुद को साबित किया है। मुंबई के खिलाफ पावरप्ले के दौरान सीएसके ने चार विकेट चटकाएं थे, ऐसे में एक बार फिर सीएसके के गेंदबाज़ विपक्षी टीम को शुरूआती ओवर्स में बड़े झटके दे सकते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने एक मुश्किल पिच पर 49 गेंदों 63 रनों की पारी खेली थी, जिसके दम पर टीम ने लखनऊ के खिलाफ एक सम्मानजनक स्कोर बनाकर जीत हासिल की थी। शुभमन गिल के अलावा साहा, हार्दिक, मिलर और तेवतिया भी बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं।

गुजरात के गेंदबाज़ों ने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ के शानदार बैटिंग लाइनअप को महज़ 13.5 ओवर्स में 82 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। लखनऊ के खिलाफ राशिद ने पांच विकेट चटकाएं थे, वहीं युवा गेंदबाज़ यश दयाल और साईं किशोर के खाते में 2-2 विकेट आए थे।

CSK vs GT कौन होगा किस पर भारी?

इस सीज़न गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स किंग्स की तुलना की जाए तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात काफी ज्यादा बेहतर और संतुलित नज़र आ रही है। ऐसे में आज के मुकाबले में भी गुजरात की टीम ही फेवरेट रहेगी।

CSK vs GT Head-to-Head

कुल – 01
गुजरात टाइटंस - 01
चेन्नई सुपर किंग्स – 00

CSK vs GT टीम न्यूज

चेन्नई सुपर किंग्स – रविंद्र जडेजा चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

CSK vs GT संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी

गुजरात टाइटंस- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रवि साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी

CSK vs GT Fantasy XI

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

विकेटकीपर- रिद्धिमान साहा
बल्लेबाज - शुभमन गिल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे (कप्तान), डेविड मिलर
ऑलराउंडर - मोईन अली
गेंदबाज - यश दयाल, राशिद खान, मुकेश चौधरी, यश दयाल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें