CT 2025: पाकिस्तान को दोहरा झटका - पहले फखर जमान टूर्नामेंट से बाहर और अब आईसीसी ने सुनाई सज़ा
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में 60 रनों से हार झेलनी पड़ी और अब टीम को दोहरा झटका लगा है। एक तरफ स्टार ओपनर फखर जमान चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए, तो दूसरी तरफ स्लो ओवर रेट के चलते पाकिस्तान पर जुर्माना लगा है।
स्लो ओवर रेट पर पाकिस्तान पर लगा जुर्माना
आईसीसी (ICC) की ओर से जारी मीडिया रिलीज के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में धीमी ओवर गति के चलते पाकिस्तान टीम पर 5% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) की अगुवाई में मैच रेफरी पैनल ने मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी वाली टीम को तय समय में एक ओवर पीछे पाया, जिसके बाद यह सज़ा सुनाई गई।
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, टीम यदि निर्धारित समय में पूरे ओवर नहीं फेंक पाती है, तो हर ओवर की देरी पर खिलाड़ियों की मैच फीस का 5% काट लिया जाता है। इस मामले में कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने अपनी गलती स्वीकार कर ली, जिसके चलते औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। ऑन-फील्ड अंपायर्स रिचर्ड केटलब्रॉ (Richard Kettleborough) और शरफुद्दौला (Sharfuddoula), तीसरे अंपायर जोएल विल्सन (Joel Wilson) और चौथे अंपायर एलेक्स व्हार्फ (Alex Wharf) ने यह चार्ज लगाया था।
फखर जमान हुए टूर्नामेंट से बाहर
पाकिस्तान के लिए इससे भी बुरी खबर यह है कि स्टार ओपनर फखर जमान चोट के चलते पूरे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में फील्डिंग के दौरान दूसरी ही गेंद पर चौका रोकने की कोशिश में उनकी छाती की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इसके बाद उन्हें कुछ समय के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा, लेकिन फिर भी उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 24 रन बनाए।
चोट गंभीर होने के कारण पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq) को स्क्वाड में शामिल किया है। इमाम ने अब तक 72 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 48.3 की शानदार औसत से 3138 रन बनाए हैं। पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अगला मुकाबला 23 फरवरी को भारत के खिलाफ खेलना है, ऐसे में फखर जमान की गैरमौजूदगी टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है।