डेल स्टेन ने की टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त वापसी, धवन को पवेलियन भेज हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया

Updated: Fri, Jan 05 2018 21:26 IST

5 जनवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। केपटाउन में चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जहां साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 286 रन पर सिमट गई तो वहीं दूसरी ओर भारत की हालक बिल्कुल खराब हो गई है। लाइव स्कोर

भारत के 3 विकेट केवल 27 रन पर गिर गए हैं। विराट कोहली समेत मुरली विजय और धवन पवेलियन लौट चुके हैं। विराट कोहली केवल 5 रन बनाकर मॉर्ने मॉर्कल का शिकर बने तो वहीं शिखर धवन डेल स्टेन का शिकार बने। इसके अलावा मुरली विजय फिलेंडर की गेंद पर पवेलियन लौटे।

डेल स्टेन ने हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा

डेल स्टेन ने जैसे ही भारत के गब्बर का रिकॉर्ड तोड़ा वैसे ही डेल स्टेन ने अपने टेस्ट करियर मे ं418 विकेट पूरे कर लिए। ऐसा करते ही डेल स्टेन ने हरभजन सिंह के 417 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 

डेल स्टेन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के कारण है। मुरलीधरन ने 800 विकेट चटकाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें