VIDEO: 'डेल स्टेन तुम तो ऐसे ना थे', दिग्गज गेंदबाज ने की IPL की बुराई और PSL की तारीफ

Updated: Tue, Mar 02 2021 13:58 IST
Cricket Image for Dale Steyn Praises Psl And Criticises Ipl Watch Video (Image Source: Google)

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डेल स्टेन (Dale Steyn) पीएसएल (PSL) में शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं। 37 वर्षीय डेल स्टेन पीएसल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम से खेल रहे हैं। पाकिस्तान पहुंचते ही स्टेन के सुर बदल गए हैं और उन्होंने कहा है कि आईपीएल में क्रिकेट को कम महत्व दिया जाता है।

डेल स्टेन ने कहा, 'जब आप आईपीएल में जाते हैं, तो वहां इतने बड़े स्कॉवड होते हैं, इतने बड़े नाम और इतना जोर होता है शायद खिलाड़ी जितना ज्यादा पैसा कमाते हैं और सब कुछ वैसा ही होता है, इसलिए कभी-कभी इन सबके बीच क्रिकेट को ही भूला दिया जाता है। लेकिन जब आप PSL या LPL खेलने आते हैं तब यहां पर क्रिकेट पर ज्यादा महत्व होता है।' 

आईपीएल 2021 में नजर नहीं आएंगे डेल स्टेन: डेल स्टेन ने आईपीएल 2021 में ना खेलने का फैसला किया है। स्टेन पिछले सीजन आरसीबी से खेलते हुए नजर आए थे हालांकि उनका वह सीजन काफी खराब रहा और वह बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए थे। आईपीएल 2020 में स्टेन ने 3 मैचों में महज 1 विकेट लिया था। 

पीएसएल में खूब पिट रहे हैं स्टेन: साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन के लिए पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत काफी खराब रही है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने पहले मैच में चार ओवर फेंके और 11.11 की इकॉनमी रेट से 44 रन दिए। हालांकि स्टेन ने दो विकेट लिया लेकिन फिर भी मैच के दौरान वह बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें