T20 World Cup: इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल, डेल स्टेन ने की भविष्यवाणी

Updated: Wed, Nov 10 2021 12:35 IST
Dale Steyn (Image Source: Google)

T20 World Cup 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 सेमीफाइनल के दौर में प्रवेश कर चुका है। पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया वो टीमें हैं जिन्होंने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच है वहीं सेमीफाइनल 2 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर होनी है।

इन अहम मुकाबलों से पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भविष्यवाणी की है। डेल स्टेन ने ट्विटर पर फैंस के सवालों का जवाब दिया है। इन सवालों में एक सवाल था- 'दो टीमों का अनुमान लगाएं जिनके बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा?'

डेल स्टेन ने इस सवाल के जवाब में लिखा, 'न्यूजीलैंड और पाकिस्तान...लेकिन, मुझे नहीं पता, हाहाहा।'  मालूम हो कि पाकिस्तान और इंग्लैंड ने अब तक शानदार खेल खेला है। दोनों ही टीमें अपने-अपने ग्रुप में नंबर-1 पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची हैं। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

पाकिस्तान की टीम ने लीग राउंड में भारत, न्यूजीलैंड जैसी तगड़ी टीमों को हराया। वहीं ग्रुप 1 की बात करें तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने 5 में से 4 मुकाबले जीते थे। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब किस टीम के सिर सजेगा, इसका फैसला 14 नवंबर को होना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें