'मैं अपनी बैटिंग पर ध्यान देता, तो IPL में काफी पैसा कमा सकता था'- डेल स्टेन

Updated: Sun, Jul 04 2021 13:46 IST
Image Source: Google

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के महान गेंदबाज़ डेल स्टेन ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। स्टेन का कहना है कि अगर वो आईपीएल में अपनी बल्लेबाज़ी में थोड़ा सुधार कर लेते, तो और ज्यादा पैसे कमा सकते थे।

दक्षिण अफ्रीका के लिए 699 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाने वाले स्टेन ने फिलहाल आईपीएल से दूरी बना ली है लेकिन वो दुनियाभर के बाकी देशों में होने वाली लीग में हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं। स्टेन को अब भी अपनी बल्लेबाज़ी पर ध्यान केंद्रित ना करने का पछतावा है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान स्टेन ने कहा, "मुझे अभी इसका थोड़ा पछतावा है क्योंकि मुझे लगता है कि मैं आईपीएल में 20 के करीब औसत कर सकता था और कौन जानता है कि अगर मैं क्रिस मॉरिस जैसा बेहतर ऑलराउंडर बन जाता तो आईपीएल में और अधिक पैसे कमा सकता था।"

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वालों की लिस्ट में डेल स्टेन दूसरे नंबर पर हैं। स्टेन ने तीनों फॉर्मैट में अपनी गेंदबाज़ी का लोहा मनवाया हुआ है और आज भी प्रोटियाज़ टीम को उनकी कमी खल रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें