VIDEO: डेल स्टेन को लगता था वीरेंद्र सहवाग से डर, कहा-'वीरू को गेंदबाजी करना भयानक सपना'

Updated: Wed, Sep 01 2021 13:23 IST
Dale Steyn (Image Source: Google)

Dale Steyn Retirement: साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। डेल स्टेन ने अपनी रफ्तार के दम पर दिग्गज बल्लेबाजों के होश उड़ाए थे लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा भी था जिसने स्टेन की नींदे उड़ा दी थीं। टीम इंडिया का विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग वो नाम था जिससे दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार स्टेन खौफ खाते थे।

डेल स्टेन ने खुद इस बात का खुलासा किया था। डेल स्टेन ने कहा था, 'वीरेंद्र सहवाग को गेंदबाजी करना किसी भयानक सपने से कम नहीं था। उन्होंने चेन्नई में 300 रन बनाए हैं। अगर आपसे हल्की सी भी गलती हुई तो सहवाग आपको नहीं छोड़ेगा। कोई भी सहवाग जैसा नहीं है जो पहली ही गेंद से आपको मारने लगेगा।'

टेलेंडर्स से लगता था डर: डेल स्टेन ने कहा था, 'कभी-कभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग ने मुझे सम्मान दिया और मुझे इतना परेशान नहीं किया। अगर मैं अच्छी गेंदबाजी करता, तो वे मुझे अच्छे से खेलते थे। जिन लोगों की मुझे चिंता थी, वे वह लोग थे जिन्हें इस बात की चिंता नहीं थी कि मैं कौन हूं। वो थे टेलेंडर्स जो आपके बॉलिंग फिगर को बर्बाद कर सकते थे।'

डेल स्टेन ने लिए हैं 699 इंटरनेशनल विकेट: डेल स्टेन का नाम क्रिकेट जगत के सबसे तेज कामयाब गेंदबाजों में लिया जाता है। डेल स्टेन ने साउथ अफ्रीका की तरफ से 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी-20 मुकाबलों में शिरकत की थी। टेस्ट मैचों में उनके नाम 439 विकेट हैं वहीं वनडे में उन्होंने 196 और टी-20 में 64 विकेट लिए हैं। आईपीएल में स्टेन ने 95 मैच खेलकर 97 विकेट चटकाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें