BBL 10: डेनियल सैम्स की तूफानी पारी में की छक्कों की बरसात, सिडनी थंडर ने ब्रिसबेन हीट को 4 विकेट से हराया

Updated: Mon, Dec 14 2020 17:56 IST
Image Credit: Twitter

डेनियल सैम्स (Daniel Sams) की तूफानी पारी और शानदार गेंदबाजी के दम पर सिडनी थंडर (Sydney Thunder) ने सोमवार को मनुका ओवल स्टेडियम में खेले गए बिग बैश लीग 2020-21 के सातवें मुकाबले में ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) को 4 विकेट से हरा दिया। ब्रिसबेन के 178 रनों के जवाब में सिडनी ने 7 गेंद बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली। देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

ब्रिसबेन हीट का पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिसबेन हीटन की टीम ने क्रिस लीन की तूफानी पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। लिन ने 44 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 69 रन की पारी खेली। इसके अलावा जैक विल्डरमथ ने 11 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए।

सिडनी के लिए जॉनथन कुक और डैनियल सैम्स ने 2-2, वहीं क्रिस ग्रीन और नाथन मैकएंड्रयू ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

सिडनी थंडर की पारी

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी की शुरूआत खराब रही और 22 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर गए। इसके बाद एलेक्स रॉस (34) और बैक्सटर हॉल्ट (23) ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन दोनों 80 रन तक पहुंचते-पहुंचते पवेलियन लौट गए। इसके बाद डैनिलय सैम्स ने बेन कटिंग के साथ मिलकर 69 रन की साझेदारी की और टीम को जीत के करीब लेकर गए।

सैम्स ने 25 गेंदों में 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन की पारी खेली। वहीं बेन कटिंग ने 23 गेंदों में 29 रन बनाए।

ब्रिसबेन के लिए जैक विल्डरमथ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मैथ्यू कुह्नमन्न, मार्क स्टैकटी और मुजीब उर रहमान ने 1-1 विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें