'रिजवान को मैदान में नमाज़ पढ़ने को किसने कहा था', पीसीबी पर जमकर भड़के कनेरिया

Updated: Wed, Oct 18 2023 11:34 IST
Image Source: Google

भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में हुए वर्ल्ड कप मैच में जो कुछ देखने को मिला उसके बाद से ही दोनों देशों के फैंस में तकरार बढ़ती हुई दिख रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में मैच देखने के लिए गिने-चुने पाकिस्तान फैंस ही पहुंचे थे जबकि कुछ फैंस ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चिढ़ाने के लिए जय श्रीराम के नारे भी लगाए। फैंस द्वारा किए गए व्यवहार के चलते पीसीबी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। 

पीसीबी द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने पीसीबी को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि पीसीबी को दूसरों में खामियां ढूंढने के बजाय ये देखना चाहिए कि पाकिस्तान ने क्या गलत किया है। गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं हुईं जिन्होंने सुर्खियां बटोरीं। टॉस के समय पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को ज़ोर से चिढ़ाया गया, जबकि कीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान पर "जय श्री राम" के नारे लगाए गए।

इसके बाद मंगलवार, 17 अक्टूबर को, पीसीबी ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया और पुष्टि की कि उन्होंने "भारत बनाम पाकिस्तान के दौरान पाकिस्तान टीम पर लक्षित अनुचित आचरण" और पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी पर आईसीसी को एक आधिकारिक शिकायत दर्ज की थी। पीसीबी की इस शिकायत के बाद कनेरिया सामने आए और उन्होंने पीसीबी पर अपनी भड़ास निकाली।

दानिश कनेरिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “पाकिस्तानी पत्रकार ज़ैनब अब्बास को भारत और हिंदुओं के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए किसने कहा? मिकी आर्थर से आईसीसी इवेंट को बीसीसीआई इवेंट कहने के लिए किसने कहा था? रिजवान को मैच के मैदान में नमाज पढ़ने के लिए किसने कहा? दूसरों में दोष मत ढूंढो!''

Also Read: Live Score

कनेरिया के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें भारतीय फैंस का तो समर्थन मिल रहा है लेकिन पाकिस्तानी फैंस उन्हें बेरहमी से ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें