'रोहित शर्मा दिग्गज है, तुम्हारा वो क्लास नहीं'; पूर्व पाक गेंदबाज का आमिर पर फूटा गुस्सा

Updated: Mon, May 24 2021 08:10 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने बयान देते हुए कहा था कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को आउट करना उनके लिए बेहद आसान है। मोहम्मद आमिर के इस बयान पर अब पाकिस्तान के गेंदबाज दानिश कनेरिया ने रिएक्ट करते हुए आमिर को खरी-खरी सुनाई है।

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मोहम्मद आमिर साहब आप सुर्खियों में रहना चाहते हैं। ना अभी हमारी पाकिस्तान और इंडिया की सीरीज है और ना ही अभी रोहित शर्मा को आपको बॉल करना है। रोहित शर्मा को हिटमैन कहते हैं मतलब उससे अच्छा तेज गेंदबाजों और स्पिन गेंदबाजों को कोई नहीं खेल सकता है।'

दानिश कनेरिया ने आगे कहा, 'जहां तक आपकी बात रही तो आपकी वो पेस और स्विंग खत्म हो चुकी थी जिसकी वजह से आपको पाकिस्तान की टीम से ड्रॉप किया गया था 2 साल से आप खराब प्रदर्शन के चलते बाहर हैं तो जब रोहित शर्मा के सामने आना तब ये बात करना। रोहित शर्मा तुमसे बहुत ज्यादा आगे है उसकी गिनती दिग्गजों में होती है और तुम्हारा वो क्लास नहीं है।'

दानिश कनेरिया ने कहा, 'आमिर आपने पाकिस्तान और भारत के बीच जब मैच हुआ तब रोहित शर्मा को कई दफा परेशान किया है और उनको आउट भी किया है लेकिन ऐसा बयान गेंदबाज तब देता है जब वह सामने वाली टीम के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए जा रहा होता है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें