डेरेन सैमी ने चुनी अपनी ड्रीम टी20 इलेवन, रोहित शर्मा टीम के उपकप्तान और यह दो स्टार भारतीय खिलाड़ी भी हैं शामिल

Updated: Sun, Aug 24 2025 20:15 IST
Image Source: X

Daren Sammy Dream T20 XI: वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड कप विजेता ऑलराउंडर डेरेन सैमी ने अपनी ड्रीम टी20 प्लेइंग इलेवन चुनी। इसमें कई नामी खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली, तो वहीं उन्होंने खुद को भी टीम का हिस्सा बनाया। सैमी की इस टीम में दुनिया के कुछ सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ शामिल हैं, लेकिन कुछ बड़े नामों की गैरमौजूदगी फैंस को हैरान भी कर सकती है।

वेस्टइंडीज़ को दो बार टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने अपनी ड्रीम टी20 इलेवन चुनी। सेंट लूसिया किंग्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया, जिसमें सैमी ने उन खिलाड़ियों को चुना, जिनके साथ वो अपनी परफेक्ट टी20 टीम बनाना चाहते हैं।

सैमी ने ओपनिंग के लिए यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चुना। नंबर 3 पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन, जबकि नंबर 4 और 5 के लिए उन्होंने एबी डिविलियर्स और विराट कोहली को शामिल किया। हालांकि उन्होंने कहा कि पूरन और कोहली की पोज़ीशन मैच की ज़रूरत के हिसाब से बदली जा सकती है।

ऑलराउंडर सेक्शन में नंबर 6 पर कीरोन पोलार्ड और नंबर 7 पर खुद को शामिल किया। इसके बाद गेंदबाज़ी विभाग में लेग स्पिनर राशिद खान और ऑफ स्पिनर सुनील नारायण को चुना। पेस अटैक संभालने के लिए सैमी ने श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा और भारत के जसप्रीत बुमराह पर भरोसा जताया।

बैकअप खिलाड़ियों के तौर पर सैमी ने आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो और सैमुअल बद्री को भी अपनी टीम में जगह दी। दिलचस्प बात यह रही कि इस ड्रीम इलेवन में महेंद्र सिंह धोनी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और जोस बटलर जैसे नामों को शामिल नहीं किया गया।

सैमी ने अपने करियर में वेस्टइंडीज़ के लिए 38 टेस्ट, 126 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वो मौजूदा वक्त में कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया किंग्स के हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (danjadz_)

Also Read: LIVE Cricket Score

सैमी की ड्रीम टी20 इलेवन:
क्रिस गेल, रोहित शर्मा (VC), निकोलस पूरन, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, कीरोन पोलार्ड, डेरेन सैमी (C), राशिद खान, सुनील नारायण, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें