Darren Bravo  ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से ले लिया संन्यास, इंग्लैंड के खिलाफ नहीं मिली थी टीम में जगह

Updated: Sun, Nov 26 2023 12:09 IST
Darren Bravo  ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से ले लिया संन्यास, इंग्लैंड के खिलाफ नहीं मिली थी टीम में (Darren Bravo)

Darren Bravo Retired from International Cricket: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में बीते समय में भूचाल मचा हुआ है। अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार कैरेबियाई टीम वर्ल्ड कप में भाग नहीं ले पाई और अब इसी टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ डेरेन ब्रावो (Darren Bravo) ने अचानक अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। डेरेन ब्रावो का ये फैसला इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम घोषित होने के कुछ दिनों बाद आया है क्योंकि चयनकर्ताओं द्वारा उनकी अनदेखी की गई थी और उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था।

डेरेन ब्रावो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने लिखा, 'मैंने इस पर विचार करने के लिए कुछ समय लिया है कि एक क्रिकेटर के रूप में आगे बढ़ने के लिए मेरा अगला कदम क्या होगा।' उन्होंने ये भी लिखा कि, 'फिलहाल हमारी तीन टीमें कई प्रारूपों/श्रृंखलाओं में प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इसमें लगभग 40-45 खिलाड़ी हैं और अगर मैं हमारे घरेलू टूर्नामेंटों में प्रतिस्पर्धा करने और रन बनाने के बाद इनमें से किसी भी टीम में शामिल नहीं हो सकता, तो वे मूल रूप से मुझे बता रहे हैं ये अब मुश्किल है।'

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं हार नहीं मान रहा हूं, लेकिन मेरा मानना ​​है कि बस थोड़ा सा दूर जाना सबसे अच्छा है। मैं शायद एक युवा और उभरती प्रतिभा के लिए कुछ जगह बना सकता हूं। मैं प्रत्येक को शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात समाप्त करूंगा। मैंने अपना सपना पूरा कर लिया है।' आपको बता दें कि डेरेन ब्रावो ने साल 2022 में अपना आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था। ये एक ओडीआई मैच था जिसके बाद से ब्रावो को दोबारा टीम में जगह नहीं मिली।

Also Read: Live Score

बात करें अगर डेरेन ब्रावो के करियर की तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए 56 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 36.47 की औसत से 3538 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 122 ओडीआई मैच खेले जिसमें उन्होंने 30.18 की औसत से 3109 रन जोड़े। इसके अलावा उन्होंने 26 टी20 इंटनरेशनल भी खेले जिसमें उन्होंने 405 रन बनाए। ये भी जान लीजिए कि हाल ही में डेरेन ब्रावो के बड़े भाई ड्वेन ब्रावो ने अपने भाई का इंग्लैंड टूर पर सेलेक्शन ना होने पर निराशा जताई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें