किलर मिलर ने 94 रनों की तूफानी पारी से रचा इतिहास, एबी डी विलियर्स की रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल

Updated: Mon, Apr 18 2022 09:59 IST
David Miller reached the landmark of 8000 runs in T20 cricket (Image Source: BCCI)

गुजरात टाइटंस (GT) ने रविवार (17 अप्रैल) को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 3 विकेट से हरा दिया। गुजराज की जीत के हीरो रहे विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller), जिन्होंने 51 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 94 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान मिलर ने दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए, जो उनसे पहले साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने ही किया था। 

8 हजार टी-20 रन

मिलर ने टी-20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं। एबी डी विलियर्स के बाद साउथ अफ्रीका के लिए यह कारनामा करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी हैं। डी विलियर्स ने 340 मैचों की 320 पारियों में 9424 रन बनाए हैं। इस पारी के बाद मिलर के 367 मैचों की 333 पारियों में 8061 रन बनाए हैं। 

टी-20 में 350 छक्के

मिलर ने टी-20 में 350 छक्के भी पूरे कर लिए हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह साउथ अफ्रीका के दूसरे और दुनिया के 17वें खिलाड़ी बन गए हैं। साउथ अफ्रीका के लिए इस फॉर्मेट में छक्के जड़ने के मामले में उनसे आगे सिर्फ एबी डी विलियर्स (436 छक्के) हैं। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ (73 रन)के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट गंवाकर जीत हासिल की। छह पांच में पांचवीं जीत साथ गुजरात पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें