डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार शतक ठोककर तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले AUS के पहले बल्लेबाज बने
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने गुरुवार (14 दिसंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे वॉर्नर अपने करियर का 26वां शतक जड़ा और इसके लिए उन्होंने 125 गेंदों का सामना किया।
गावस्कर औऱ कुक की बराबरी
वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा स्टेडियम में टेस्ट शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पांच स्टेडियम में शतक जड़ने का कारनामा किया है। इससे पहले सुनील गावस्कर औऱ एलिस्टर कुक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 अलग-अलग स्टेडियम में शतक जड़े थे।
तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 47वीं पारी में अपना दसवां शतक बनाकर ब्रायन लारा का रिकॉर्ड कोड़ा। लारा ने 70 पारियों में पाकिस्तान के खिलाफ 9 इंटरनेशनल शतक जड़े थे। 12 शतक के साथ कुमार संगाकारा इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
घर में 20 शतक जड़ने वाले सातवें खिलाड़ी
वॉर्नर अपनी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में 20 या उससे ज्यादा शतक बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले महेला जयवर्धने, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग, कुमार संगाकारा, सचिन तेंदुलकर औऱ मैथ्यू हेडन जैसे दिग्गजों ने यह कारनामा किया था।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरूआत शानदार रही। ख्वाजा ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 126 रनो की साझेदारी की।
टीमें:
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, आमेर जमाल, खुर्रम शहजाद।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड।
Also Read: Live Score