वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20I में डेविड वॉर्नर तोड़ सकते है रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड

Updated: Mon, Feb 12 2024 22:06 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच कल खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) क्रीज पर कदम रखेंगे तो वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है। वॉर्नर सबसे छोटे प्रारूप में 3000 रन पूरे करने से केवल 14 रन दूर है। कल वो वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा कर सकते है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है। 

वॉर्नर भारत के कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़कर सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित ने 108 टी20 इंटरनेशनल पारियों में ये आंकड़ा छुआ था। वहीं विराट कोहली सबसे तेज 3000 रन का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने 81 पारियों में ऐसा किया है। एरोन फिंच ने 98 पारियों में 3000 रन पूरे किए, जबकि न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने इस प्रारूप में अपनी 101वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। यदि वॉर्नर वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी गेम में 36 रन बनाने में कामयाब हो जाते है तो वह फिंच के बाद 3000 रन बनाने वाले दूसरे और कुल मिलाकर सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

वॉर्नर ने अभी तक 101 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 141.99 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2986 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 25 अर्धशतक देखने को मिले है। 

T20I में सबसे तेज 3000 रन का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज 

81 पारियों में विराट कोहली (भारत)

81 पारियों में बाबर आजम (पाकिस्तान) 

98 पारियों में एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) 

101 पारियों में मार्टिन गप्टिल (न्यूज़ीलैंड) 

108 पारियों में रोहित शर्मा (भारत) 

113 पारियों में पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) 

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, वेस एगर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क। 

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड: निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, काइल मेयर्स, ओशेन थॉमस, रोस्टन चेज़, गुडाकेश मोती। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें