IPL 2021 : CSK की जर्सी में डेविड वॉर्नर ने शेयर की तस्वीर, फिर तुरंत कर दी डिलीट

Updated: Fri, Oct 15 2021 16:33 IST
Image Source: Google

IPL 2021 KKR vs CSK: आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना होने वाला है। केकेआर की टीम जहां तीसरी बार फाइनल मुकाबले में खेलने उतरेगी वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 9वीं बार फाइनल मुकाबले खेलेगी।

इस महामुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने सीएसके की जर्सी में एक तस्वीर शेयर करके फैंस को हैरान कर दिया और उन्होंने ऐसा सिर्फ एक फैन को खुश करने के लिए किया। कुछ फैंस ने वॉर्नर की इस पोस्ट का अलग मतलब निकालना शुरू कर दिया जिसके चलते वॉर्नर ने तुरंत इस पोस्ट को डिलीट करके ओरिज़िनल पोस्ट शेयर की।

 वॉर्नर को सीएसके की जर्सी में देखकर कई फैंस ने ये सोचा शायद वो फाइनल मुकाबले में माही की टीम को समर्थन कर रहे हैं जबकि फैंस के एक वर्ग को ये लगने लगा कि शायद वो अगले सीज़न में हैदराबाद का साथ छोड़कर सीएसके का दामन थाम लेंगे। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

फिलहाल वॉर्नर ने फैंस के रिएक्शन देखने के बाद अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया और अपने बेटी के साथ हैदराबाद की जर्सी में ओरिज़िनल फोटो शेयर किया। इस सीज़न में हैदराबाद ने वॉर्नर के साथ जैसा बर्ताव किया उसे देखने के बाद ये तो तय है कि अगले सीज़न में वो कम से कम सनराइजर्स के लिए तो खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें