बैसाखी के सहारे चलने को मजबूर हुए ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर हुए भावुक

Updated: Fri, Feb 10 2023 19:52 IST
Rishabh Pant injury

Rishabh Pant injury: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ना होने से ठीक वैसा ही लग रहा है जैसे खाने में नमक ना हो। इस बीच फैंस के लिए ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसको देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भावुक हो गए। ऋषभ पंत ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो बैसाखी के सहारे लंगड़ाते-लंगड़ाते चलते नजर आ रहे हैं।

मौत को मात देने के करीब 40 दिन बाद वो बैसाखी के सहारे पैरों पर खड़े होने में सक्षम हो पाए हैं। फोटों में देखा जा सकता है कि कैसे पंत चलने की कोशिश करते हैं और उनके दांए पैर में पलस्तर बंधा हुआ है। पंत ने तस्वीर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'एक कदम आगे, एक कदम और मजबूत, एक कदम बेहतर।'

ऋषभ पंत द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसपर डेविड वॉर्नर का भी कमेंट आया है। डेविड वॉर्नर ने पंत की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'तुम्हारे बारे में ही सोच रहा हूं मेरे भाई।' डेविड वॉर्नर के इस कमेंट को ही 5 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: रोहित शर्मा ने पिया मोहम्मद सिराज का जूठा पानी, हिटमैन ने छुआ दिल

बता दें कि ऋषभ पंत कुछ दिनों पहले भयानक कार एक्सिडेंट का शिकार हुए थे। ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराई थी जिसके बाद उन्हें विंड स्क्रीन तोड़कर कार से बाहर निकलना पड़ा था। ऋषभ पंत को सिर और घुटनों में चोट आई इसके अलावा पंत को दो कट लगे हैं - जिनमें से एक बायीं आंख के ठीक ऊपर है - और उनके घुटने का लिगामेंट भी फट गया है। कम से कम अगले एक साल के लिए ऋषभ पंत क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में खेल पांए इस बात की संभावना काफी कम है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें