वॉर्नर ने मारी कप्तानी को लात, 5 पन्नों के नोट में सुनाई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को खरी-खोटी

Updated: Wed, Dec 07 2022 15:15 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बुधवार (7 दिसंबर) को अपने आजीवन लीडरशिप प्रतिबंध को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की जमकर आलोचना की। वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पांच पन्नों का पोस्ट शेयर किया और इस पूरी प्रक्रिया की आलोचना की। वॉर्नर ने आखिर में लिखा कि उनके लिए क्रिकेट से भी जरूरी उनका परिवार है।

पिछले महीने, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपनी आचार संहिता में बदलाव किया था, जिससे वार्नर को अपने प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने की अनुमति मिली थी लेकिन अब उन्होंने अपनी अपील वापस ले ली है। वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बर्ताव पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उनकी पब्लिक लिंचिंग की जा रही है और वो नहीं चाहते हैं कि इससे उनके परिवार और साथी खिलाड़ियों को किसी तरह की तकलीफ का सामना करना पड़े।

वॉर्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, “केप टाउन में तीसरे टेस्ट के दौरान हुई घटनाओं के बाद पिछले लगभग पांच वर्षों के दौरान, यहां तक ​​कि उन सभी अपमानों और हमलों के बावजूद जो मुझे सहने पड़े, मुझे मेरी पत्नी कैंडिस ने अटूट समर्थन दिया और मेरी तीन बेटियां, आइवी मई, इंडी रे और इस्ला रोज़। वो मेरी दुनिया हैं। उस टेस्ट के बाद से और भले ही मेरा लीडरशिप प्रतिबंध कभी नहीं हटाया जा सकता है, लेकिन मैंने अब इसके बाद से ही काफी सुधार किया है। मैंने और मेरे परिवार ने पिछले लगभग पांच वर्षों से अब तक किसी भी राहत की संभावना के बिना ये बैन झेला है।"

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आगे वॉर्नर ने अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा, "मुझे आशा थी और मुझे प्रोत्साहित किया गया था कि मुझे समीक्षा पैनल के सामने एक उचित अवसर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा। मेरी पब्लिक में लिंचिंग की जा रही है और मैं नहीं चाहता कि इससे मेरे परिवार और दोस्तों को तकलीफ का सामना करना पड़े। मैंने मुश्किल दौर के बाद टीम में वापसी की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अपना खून-पसीना दिया है। मेरे लिए क्रिकेट से भी बढ़कर मेरा परिवार है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें