VIDEO : वॉर्नर ने दिखाया चक्रवर्ती को 'Swag', वॉर्नर का छक्का देखकर झूम उठी फैनगर्ल

Updated: Sun, Apr 10 2022 16:31 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर बरसा। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की जोड़ी ने गलत साबित कर दिया।

दोनों ने 6 ओवरों में ही 68 रन जोड़ दिए और केकेआर के खेमे में खलबली मचा दी। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने वरुण चक्रवर्ती को पांचवें ओवर में ही गेंद थमा दी लेकिन वॉर्नर ने इस मिस्ट्री स्पिनर का भी लिहाज़ नहीं किया और स्वैग दिखाते हुए 88 मीटर का छक्का जड़ दिया। उनका ये छक्का देखकर स्टेडियम में बैठी हुई फैनगर्ल भी झूम उठी।

इस छ्क्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस वॉर्नर के बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं। ताज़ा समाचार लिखे जाने तक वॉर्नर ने 30 गेंदों में 45 रन बना लिए थे और इस दौरान उनके बल्ले से 5 स्टाइलिश चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी देखने को मिला। वॉर्नर के अलावा पृथ्वी शॉ ने भी जमकर केकेआर के गेंदबाज़ों की पिटाई की।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

शॉ ने आउट होने से पहले लगातार अपना दूसरा अर्द्धशतक पूरा किया और मात्र 29 गेंदों में 51 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि इतनी शानदार शुरुआत के बाद ऋषभ पंत की टीम कितना बड़ा स्कोर बना पाती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें