4 खिलाड़ी जो साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट से हो सकते हैं रिटायर, लिस्ट में 2 भारतीय क्रिकेटर

Updated: Thu, Feb 02 2023 15:37 IST
David Warner (Image Source: Google)

दुनिया भर में फ़्रैंचाइज़ी लीग के बढ़ते कदम के साथ इंटरनेशनल मैचों में बढ़ोतरी ने कुछ क्रिकेटरों को थका दिया है। 2022 में, इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अन्य फॉर्मेट में अपना करियर बढ़ाने के लिए वनडे क्रिकेट छोड़ दिया था। इस आर्टिकल में शामिल है उन 4 क्रिकेटर्स का नाम जो साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। इस लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

Wriddhiman Saha: रिद्धिमान साहा भारतीय क्रिकेट के अब तक के सबसे बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक रहे हैं। स्टंप के पीछे बिजली की तरह तेज 38 साल के साहा ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 92 कैच और 12 स्टंपिंग की हैं। हालांकि, साहा बल्ले के साथ फीके रहे हैं। साहा 40 मैचों में 29.41 की औसत से केवल 1353 रन ही बना सके हैं। साहा लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं ऐसे में इस बात की कफी ज्यादा संभावना है कि साहा इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दें।

Tim Paine: हाल के दिनों में घरेलू टूर्नामेंटों में टिम पेन ने काफी खराब प्रदर्शन किया है। 38 साल के टिम पेन के टेस्ट टीम से रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं। एलेक्स केरी के विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाने के साथ, पेन की टेस्ट टीम में वापसी की संभावना ना के बराबर हो गई है। ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 2023 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

Ishant Sharma: भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले इशांत शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2021-22 टेस्ट सीरीज में भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन तब से वो टीम से बाहर हैं। 34 साल के इशांत भारतीय घरेलू सर्किट में भी एक्टिव नहीं है। ऐसे में अब टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी करने की संभावना काफी विकट है। इशांत इस साल अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मोईन अली ने इजात किया नया शॉट, बल्ले को बनाया तलवार

David Warner: डेविड वार्नर अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। डेविड वॉर्नर कुछ वक्त पहले ही सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास लेने के संकेत दे चुके हैं। नवंबर 2022 में डेविड वॉर्नर ने कहा था कि यह टेस्ट क्रिकेट में उनका आखिरी 12 महीने हो सकता है। इसलिए, 2023 में डेविड का टेस्ट रिटायरमेंट हो सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें