महेश बाबू ने डेविड वॉर्नर को कहा-लीजेंड, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दिया जवाब

Updated: Tue, Nov 16 2021 16:21 IST
Mahesh Babu and David Warner

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने ICC T20 विश्व कप 2021 का खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया को मिली इस जीत के बाद भारतीय तेलुगु सिनेमा के अभिनेता महेश बाबू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बधाई दी। महेश बाबू ने बधाई संदेश मे डेविड वॉर्नर को टैग करते हुए उन्हें लीजेंड कहा।

महेश बाबू ने लिखा, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम का धैर्य दुबई में पूरे उफान पर था ... बधाई टीम ऑस्ट्रेलिया !! 2021 के टी20 चैंपियन। डेविड वॉर्नर मैं क्या कह सकता हूं! दोस्त... आप एक लीजेंड हैं।'

महेश बाबू के इस कमेंट पर डेविड वॉर्नर ने बिना किसी देरी के रिप्लाई किया और अपने जवाब से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया।

डेविड वॉर्नर ने महेश बाबू को जवाब देते हुए लिखा, 'शुक्रिया महान आदमी।' इस कमेंट के साथ ही डेविड वॉर्नर ने तीन दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की थी। वॉर्नर के इस कमेंट पर ही 29 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि ICC T20 विश्व कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार ये कप जीतवाने में डेविड वॉर्नर ने अहम योगदान दिया था। डेविड वॉर्नर ने सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में अहम पारी खेली थी। वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी के चलते उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें