बीच वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर को मिली बड़ी खुशखबरी,तीसरी बार बने पिता

Updated: Tue, Jul 02 2019 00:55 IST
© IANS

लंदन, 2 जुलाई (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने तीसरी बार पिता बनने की सोमवार को जानकारी दी। वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर पत्नी और तीनों बेटियों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हमने अपने परिवार की नई सदस्य इसला रोज वॉर्नर का कल देर रात 10:30 बजे स्वागत किया। कैंडिस यह अद्भुत था। माता-पिता बहुत अच्छा कर रहे हैं और उसकी बड़ी बहनें बेहद खुश हैं। प्राउड डैड।" 

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी आईसीसी वर्ल्ड कप के अगले मैच से पहले एक सप्ताह का समय होगा। 

ऑस्ट्रेलिया को अब छह जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम लीग मैच में खेलना है। वॉर्नर इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। 

वॉर्नर ने मौजूदा वर्ल्ड कप के सात मैचों में अबतक 516 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल है। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है और वह सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें