शेन वॉटसन का बयान, डेविड वॉर्नर को IPL 2023 में खुद को साबित करना होगा

Updated: Sun, Mar 26 2023 11:51 IST
Image Source: IANS

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) को आईपीएल 2023 में खुद को साबित करना होगा। वॉर्नर आईपीएल के इस सत्र में चोटिल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभालेंगे। उन्होंने आईपीएल में 2009 से अब तक के सफर में 5881 रन बनाये हैं और टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरे शीर्ष स्कोरर हैं।

वॉटसन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन मेरे लिए वॉर्नर टॉप ऑफ द आर्डर हैं। उन्हें कुछ साबित करना है और हर कोई उनके पीछे चलना चाहेगा। उन्होंने आईपीएल में ढेरों रन बनाये हैं और एक सलामी बल्लेबाज होने के नाते वह जो प्लेटफॉर्म तय करेंगे, वह महत्वपूर्ण होगा।

उन्होंने साथ ही कहा कि मिचेल मार्श अपनी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए दिल्ली के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। यह उनके लिए एक और बड़ा सत्र होगा। उनके पास बल्ले से अविश्वसनीय क्षमता है और जिस तरह वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

वॉटसनने कहा, दिल्ली कैपिटल्स के पास एक अच्छी टीम है लेकिन टीम को ऋषभ पंत की कमी खलेगी।

दिल्ली अपना अभियान एक अप्रैल को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शुरू करेगी।

वॉटसन ने कहा, दिल्ली कैपिटल्स के पास एक अच्छी टीम है लेकिन टीम को ऋषभ पंत की कमी खलेगी।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें