VIDEO : डेविड विली के तूफान में उड़े मोहम्मद आमिर, आखिरी ओवर में हुई छक्कों की बरसात

Updated: Wed, Aug 04 2021 00:44 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड में खेली जा रही द हन्ड्रेड क्रिकेट लीग के 17वें मुकाबले में जमकर चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिली। लंदन स्पीरिट और नॉर्दर्न सुपर चार्जर्स के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में डेविड विली का ऐसा तूफान आया जिसमें मोहम्मद आमिर भी उड़ गए।

लंदन स्पीरिट का कोई भी गेंदबाज़ विली को परेशान नहीं कर पाया और विली ने एक के बाद एक लंबे-लंबे छक्के लगाकर फैंस का खूब मनोरंजन किया। 45 गेंदों में 81 रनों की अपनी तूफानी पारी में विली ने 3 चौके और 6 छक्के लगाए।

विली नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए और पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की। हालांकि, विली का रौद्र रूप पारी की आखिरी पांच गेंदों में देखने को मिला और उनका शिकार बने पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर, जिन्होंने आखिरी पांच गेंदों पर दो छक्कों समेत 15 रन लुटवा दिए।

आखिरी पांच गेंदों में विली ने आमिर को दो लंबे-लंबे छक्के लगाए और आमिर पूरी तरह से विली के सामने बेबस नजर आए। आमिर ने अपनी 20 गेंदों में 40 रन लुटवाए और आलम ये रहा कि सुपर चार्जर्स की टीम तीन विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाने में कामयाब रही।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें