DC vs MI: ईशान किशन ने जड़ा हेलीकॉप्टर शॉट, गेंदबाज थे लॉर्ड शार्दुल, देखें VIDEO

Updated: Sun, Mar 27 2022 18:07 IST
Ishan Kishan helicopter shot

DC vs MI: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 के दूसरे मुकाबले में MI के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का जलवा रहा। ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 81 रनों की पारी खेली। ईशान किशन ने अपनी इस पारी में 168.75 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं ईशान किशन के बल्ले से धोनी का सिग्नेचर शॉट यानी हेलीकॉप्टर शॉट भी देखने को मिला।

गेंदबाज शार्दुल ठाकुर द्वारा फेंके जा रहे 20वें ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन ने धोनी के अंदाज में क्रीज की गहराई का इस्तेमाल करते हुए हेलीकॉप्टर शॉट जड़ दिया। ईशान किशन को इस शानदार शॉट पर 4 रन मिले। 

ईशान किशन को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने 14 करोड़ से ज्यादा कीमत देकर अपने स्कवॉड में जोड़ा था। ईशान किशन ने अपने बल्ले से बिल्कुल भी निराश नहीं किया और पहले ही मैच में साबित कर दिया कि आखिर क्यों मुंबई की टीम ने उनपर इतना ज्यादा भरोसा जताया।

वहीं अगर मैच की बात करें तो मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके वहीं दूसरे सबसे सफल गेंदबाज खलील अहमद रहे। खलील अहमद ने 4 ओवर मे 27 रन देकर 2 विकेट झटके। खबर लिखे जाने तक दिल्ली की टीम ने 3 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा ने 5 करोड़ के गेंदबाज को दिखाया आईना

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें