भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अमित भंडारी पर हमला, हॉकी स्टिक और लोहे की छड़ से किया गया हमला

Updated: Mon, Feb 11 2019 16:39 IST
Twitter

11 फरवरी। डीडीसीए सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अमित भंडारी के साथ अंडर 23 टीम के ट्रायल के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो जानलेवा साबित हो सकती थी। हुआ ये कि अमित भंडारी जब अंडर 23 टीम के खिलाड़ियों का ट्रायल ले रही थे तभी दो लोग आए भंडारी के साथ बहस करने लगे।

बहस करने के बाद वो लोग चले तो गए लेकिन फिर थोड़ी ही देर में 15 से 16 लोग एक साथ वापस आए और उऩके हाथों में हॉकी स्टिक, लोहे की छड़े और साइकिल की चेन थी।

सभी लोगों ने मिलकर अमित भंडारी पर प्रहार करने लगे। आपको बता दें कि अमित भंडारी को इससे भारी चोट आए और उनके साथी सुखविंदर सिंह ने और लोगो के साथ मिलकर सिविल लाइंस स्थित संत परमानंद अस्पताल में भर्ती  कराया गया।

खबरों की माने तो अंडर 23 ट्रायल में भाग ले रहे एक खिलाड़ी का काम है जिसका चयन नहीं हुआ और उसने बाद में अमित भंडारी पर अपने दोस्तो के साथ हमला किया है। आपको बता दें कि अमित भंडारी अस्तपताल में भर्ती है और जब वो इस बारे में अपना बयान देंगे तभी पूरे मामले के बारे में पता चलेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें