IND vs SA: डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ 185 रन ठोककर रचा इतिहास, रोहित शर्मा को पछाड़कर बनाए कई महारिकॉर्ड

Updated: Thu, Dec 28 2023 16:03 IST
Dean Elgar creates History in first test against India (Image Source: Google)

साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar 185) ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे एल्गर ने 287 गेंदों का सामना करते हुए 28 चौकों की मदद से 185 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर की दूसरी सबसे बड़ी पारी है।

मार्क बाउचर को छोड़ा पीछे

एल्गर सुपरस्पोर्ट्स पार्क में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 10 मैच की 16 पारियों में 672 रन हो गए हैं। उन्होंने मार्क बाउचर को पीछे छोड़ा जिनके नाम 15 मैच की 18 पारियों में 656 रन दर्ज हैं।

 

रोहित शर्मा से निकले आगे

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा को पछाड़कर नौंवे स्थान पर आ गए हैं। रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2019 में विशाखापत्तनम में खेले गए टेस्ट मैच में 244 गेंदों में 176 रन की पारी खेली थी। भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका मे किसी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा खेली गई यह तीसरी सबसे बड़ी पारी है। 

बतौर ओपनर 5000 रन

एल्गर ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर 5000 रन पूरे कर लिए औऱ वह ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के चौथे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले ग्रीम स्मिथ (9018), गैरी कस्टर्न (5726) और हर्शल गिब्स (5242) ने ही यह कारनामा किया था। 

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे दिन पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन से आगे खेलने उतरी थी। पहले सत्र के खेल के दौरान एल्गर ने मार्को यान्सेन के साथ मिलकर पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। एल्गर ने यान्सेन के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 111 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें