दीपक चाहर ने कर दिया बड़ा गुनाह, 90 ओवर फील्डिंग करके भूल गए अपनी पत्नी का जन्मदिन भूल गए
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर वैसे तो सुर्खियों से दूर रहते हैं लेकिन इस बार वो एक अलग वजह के चलते सुर्खियों में आ गए। दलीप ट्रॉफी में व्यस्त रहने और लंबे समय तक गेंदबाज़ी करने के बाद, मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी अपनी पत्नी जया का जन्मदिन भूल गया जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर मज़ाकिया अंदाज़ में अपनी गलती स्वीकार करते हुए पत्नी से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी।
33 वर्षीय पेसर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो जया। मैं सबको बताना चाहता हूं कि मेरी पत्नी कितनी प्यारी और समझदार हैं, क्योंकि मैं उनका जन्मदिन भूल गया था। लेकिन उन्होंने मुझे माफ़ कर दिया, क्योंकि 90 ओवर की फ़ील्डिंग और गेंदबाज़ी के बाद ऐसा होना लाज़मी है। अगली बार मैं ध्यान रखूंगा।”
उनके इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर मज़ाक उड़ाते हुए मजेदार कमेंट्स भी किए। बाद में चाहर ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वो और उनकी पत्नी जया केक काटते नज़र आए। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने मजाकिया ढंग से लिखा, “आखिरकार केक कटा, अब हम चैन से सो सकते हैं।”
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चाहर ने इस पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए लिखा, “इसे घर पर मत आज़माना।” दीपक और जया की कहानी भी क्रिकेट से ही जुड़ी हुई है। आईपीएल 2021 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के मैच के बाद चाहर ने दर्शकदीर्घा में बैठी जया को प्रपोज़ किया था। उस पल ने पूरे स्टेडियम का ध्यान खींचा था और खास बात ये रही कि एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी इस यादगार पल की गवाह बनी थीं।
Also Read: LIVE Cricket Score
अगर चाहर की बात करें तो फिलहाल वो घरेलू क्रिकेट में व्यस्त हैं, लेकिन वो टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल टेस्ट की पूर्व संध्या पर उन्हें नेट्स में भारतीय बल्लेबाज़ों को प्रैक्टिस कराते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चाहर गेंदबाज़ी करते दिखाई दिए, जिससे ये साफ होता है कि वो राष्ट्रीय टीम के लिए योगदान देने को लेकर लगातार सक्रिय हैं।