दीपक चाहर के रिकॉर्ड, रोचक तथ्य और अन्य दिलचस्प जानकारी

Updated: Fri, Aug 06 2021 15:17 IST
Image Source: Google

भारत के टी-20 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज दीपक चाहर 7 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाते हैं। चाहर भारत के बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में जाने जाते हैं और साथ ही बल्लेबाजी में भी कमाल करने का हुनर रखते हैं।

दीपक चाहर के जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य और अन्य रिकॉर्ड -

1) चाहर का जन्म साल 1992 में आगरा के उत्तर प्रदेश में हुआ है। उनके पिता लोकेंद्र सिंह चाहर भारतीय एयर फोर्स से रिटायर हो चुके हैं।

2) दीपक चाहर बॉलीवुड अभिनेत्री मालती चाहर के भाई है। उनके चचेरे भाई राहुल चाहर भी इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख चुके हैं।

3) दीपक चाहर इंटरनेशनल टी-20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज है। उन्होंने यह कारनामा साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ किया है।

4) आईसीसी ने साल 2019 में दीपक चाहर को टी-20 इंटरनेशनल में 7 रन देकर 6 विकेट लेने के लिए "Performance Of The Year" का अवॉर्ड दिया है।

5) साल 2010-11 में दीपक चाहर ने राजस्थान के लिए अपना रणजी डेब्यू किया। हैदराबाद के खिलाफ उस मैच में उन्होंने 10 रन देकर 8 विकेट चटकाए और हैदराबाद को 21 रनों पर ढेर कर दिया। यह रणजी ट्रॉफी का सबसे न्यूनतम स्कोर है।

6) चाहर की गेंदबाजी को देखकर उन्हें राजस्थान रॉयल्स की ओर से कॉन्ट्रैक्ट मिला।

7) साल 2016 के अक्टूबर में उन्होंने Rajasthan Cricket's Development Camp के लिए इयान पोंट और कैथरीन डाल्टन जैसे इंटरनेशनल कोचों के साथ काम किया।

8) साल 2007-08 में ग्रेग चैपल ने राजस्थान क्रिकेट एकेडमी में दीपक चाहर को उनके कद को लेकर क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि दीपक चाहर को किसी और व्यवसाय की ओर देखना चाहिए।

9) अभी तक अपने करियर में दीपक ने 103 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 120 विकेट दर्ज है। 44 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 57 विकेट दर्ज है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें