VIDEO: दीपक चाहर ने लिए थाला धोनी के मज़े, क्रीज़ पर आते ही शुरू कर दी स्लेज़िंग

Updated: Mon, Mar 24 2025 11:07 IST
VIDEO: दीपक चाहर ने लिए थाला धोनी के मज़े, क्रीज़ पर आते ही शुरू कर दी स्लेज़िंग
Image Source: Google

IPL 2025 में बीते रविवार, 23 मार्च को टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया जिसे रुतुराज गायकवाड़ की टीम ने 4 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले में वैसे तो कई मजेदार पल देखने को मिले लेकिन जब धोनी बैटिंग के लिए आए तो एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा।

दरअसल, हुआ ये कि जब धोनी बैटिंग के लिए आए तो मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी दीपक चाहर ने उनके पिच पर आते ही स्लेज करना शुरू कर दिया। चाहर शॉर्ट सिली पॉइंट की फील्डिंग पोजिशन पर खड़े हो गए और उन्होंने धोनी के लिए ज़ोर से ताली भी बजाई। हालांकि, इस पर धोनी ने कुछ भी रिएक्ट नहीं किया लेकिन चाहर की इस मज़ेदार हरकत का वीडियो जरूर वायरल हो गया।

हालांकि, जब चेन्नई ने मैच जीत लिया तो धोनी भी चाहर के मजे लेते दिखे। जब दोनों टीमों के खिलाड़ी मुकाबला खत्म होने के बाद एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी के सामने MI के नए बॉलर दीपक चाहर आए, थाला ने उन्हें मस्ती में बैट से मार दिया। इस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि पिछले सीजन तक दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में सुपर किंग्स उन्हें खरीद नहीं सके जिसके बाद वो CSK की टीम से अलग होकर मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए।

इस मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने मुंबई को 20 ओवर में 155 के स्कोर पर रोक दिया। मुंबई के लिए तिलक वर्मा (31 रन), सूर्यकुमार यादव (29 रन), दीपक चाहर (28) ने शानदार पारियां खेली। इसके जवाब में सुपर किंग्स के लिए रचिन रविंद्र (नाबाद 65 रन) और रुतुराज गायकवाड़ (53 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेली जिसके दम पर उन्होंने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें