IPL 2020: मैदान पर गरज रहा है शिखर धवन का बल्ला, रिकी पोंटिंग के साथ हुई बातचीत ने ऐसे की 'गब्बर' की मदद
IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए आईपीएल सीजन 13 का सफर काफी शानदार रहा है। अब तक खेले गए 10 मैचों मे गब्बर ने 465 रन बनाए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान धवन ने बताया कि कैसे हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ हुई बातचीत ने उनकी मदद की। शिखर धवन ने बताया कि पोंटिंग ने धीमी शुरुआत के बाद भी उन्हें विश्वास दिलाया कि वह सही रास्ते पर हैं। शिखर धवन ने कहा, 'रिकी भाई ने कहा कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। उन्हें पता था कि मैं थोड़ा तेज खेलना चाहता था। मैंन इस पर भी उनसे चर्चा की थी।'
शिखर धवन ने आगे कहा, 'मैं 20 और 30 से भी खुश था क्योंकि वह प्रभावशाली रन थे। टी 20 में यह मायने रखता है कि वो 30 रन कितने महत्वपूर्ण हैं जो आपने बनाए हैं। मुझे लगा कि मैं ओपनर की भूमिका अच्छी तरह से निभा रहा हूं। जिस पल मैंने अर्द्धशतक लगाया मेरा आत्मविश्वास और बढ़ा। आत्मविश्वास से लबरेज और भगवान की कृपा से मैंने शतक भी बनाए और टीम के लिए अपना काम किया।'
धवन ने कहा, 'अगर मैं शतक बनाने के बारे में सोचता रहूंगा, तो मैं खुद पर बोझ बढ़ाने का काम करूंगा। मेरा आइडिया यह है कि मैं बाहर जाऊं और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ दूं। अगर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं, तो बाकी सब अपने आप हो जाएगा। यह मुझे मानसिक रूप से भी हल्का रखने में मदद करता है। मुझे अपनी अपेक्षाओं को बढ़ाकर खुद पर बोझ डालने की कोई जरूरत नहीं है।'
सीजन में 500 रन बनाना सपने से कम नहीं: शिखर धवन ने कहा, 'सीज़न के पहले कुछ मैचों में मैंने कोई 50 नहीं बनाए थे। इसलिए सीज़न में 500 रन बनाना सपने से कम नहीं है। लेकिन मैं पिछले कुछ सीजन में लगातार 500 स्कोर कर रहा हूं, इसलिए मैंने इसे खुदपर दबाव बनाने के बजाए सकारात्मक रूप से देखा और सोचा कि यदि मैं इसे प्राप्त करता हूं तो यह अच्छा है, अन्यथा मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करुंगा। आइडिया यह है कि इसे सरल रखें और अनुशासित रहें। यह जितना सरल लगता है उतना सरल नहीं है, आपको मानसिक रूप से भी मजबूत होने की आवश्यकता है।'