IPL 2021: कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने लिया गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI

Updated: Thu, Apr 29 2021 19:44 IST
DC vs KKR (Image Source: Google)

दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

दोनों टीमों का यह सातवां मुकाबला है। दिल्ली ने अब तक खेले गए छह मैचों में से चार जीते हैं और दो हारे हैं। वह 8 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, दो बार की चैम्पियन कोलकाता ने दो मैच जीते हैं जबकि चार मैच गंवाए हैं। कोलकाता के खाते में चार अंक हैं और वह आठ टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर है।

डीसी ने दल में एक बदलाव किया है। ललित यादव को अमित मिश्रा की जगह दीगई है। मिश्रा के कंधे में चोट है। कप्तान ऋषभ पंत ने पुष्टि की। केकेआर अपरिवर्तितहै।

प्लेइंग इलेवन:

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), पैट कमिंस, शिवम मावी, एम. प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर / कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, एक्सर पटेल, ललित यादव, कागिसो रबाडा, इशांत शर्मा, अवेश खान।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें