Delhi Capitals के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, RCB के सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड की कर ली है बराबरी

Updated: Mon, Apr 14 2025 12:23 IST
Delhi Capitals

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 29वें मुकाबले में बीते रविवार, 13 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खिलाफ अपने घर यानी अरुण जेटली स्टेडियम में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद अब उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल, उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने घरेलू मैदान यानी अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के 45 मैच हार चुकी है। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल के किसी एक वेन्यू में सबसे ज्यादा मैच हारने के RCB के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। गौरतलब है कि आरसीबी ने भी अपने घरेलू मैदान यानी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 45 मैच गंवाए हैं।

आईपीएल के एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम

45 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (बेंगलुरु)
45 - दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली)
38 - कोलकाता नाइट राइडर्स (कोलकाता)
34 - मुंबई इंडियंस (वानखेड़े, मुंबई)

ऐसा रहा मैच का हाल

बात करें अगर इस मुकाबले की तो अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स के लिए करुण नायर ने 40 बॉल पर 89 रनों की शानदार पारी खेली, हालांकि दूसरी तरफ से उन्हें किसी भी बैटर का साथ नहीं मिला और वो ऐसे कैपिटल्स की टीम 19 ओवर में 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और ये मैच 12 रनों से गंवा बैठी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि दिल्ली कैपिटल्स की ये सीजन में पहली हार है जिसके बाद वो पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। उन्होंने अपने शुरुआती 5 मैचों में से 4 मैचों में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना किया है। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल पर अपने 6 मैचों के बाद 2 जीत और 4 हार के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें