WPL 2026: टॉप ऑर्डर ढहने के बावजूद शैफाली वर्मा ने संभाली पारी, दिल्ली ने RCB के लिए रखा 167 रन का लक्ष्य

Updated: Sat, Jan 17 2026 21:24 IST
Image Source: X

Royal Challengers Bengaluru Women vs Delhi Capitals Women: महिला प्रीमियर लीग 2026 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने खराब शुरुआत के बावजूद सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। शैफाली वर्मा (62) ने मुश्किल हालात में टीम की पारी को संभाले रखा। अंत के ओवरों में लुसी हैमिल्टन (36) की तेज बल्लेबाज़ी ने स्कोर को मजबूती दी। 

शनिवार (17 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे महिला प्रीमियर लीग 2026 के 11वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला पूरी तरह सही साबित होता दिखा और दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज़ दो ओवर के भीतर ही अपने चार अहम विकेट गंवा दिए।

पहले ओवर में लॉरेन बेल की गेंद पर लिजेल ली 4 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि लौरा वोल्वार्ट खाता भी नहीं खोल सकीं। दूसरे ओवर में सयाली सतघरे ने कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स (4) और मारिजाने कैप (0) को पवेलियन भेजकर दिल्ली को गहरे संकट में डाल दिया।

इन शुरुआती झटकों के बीच शैफाली वर्मा ने एक छोर संभाले रखा और दबाव में 41 गेंदों में 62 रन की जुझारू पारी खेली। मध्य ओवरों में स्नेह राणा ने 22 रन जोड़कर टीम को संभालने की कोशिश की।

वहीं, अंत के ओवरों में लुसी हैमिल्टन ने 19 गेंदों में 36 रन की तेज पारी खेली, जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवरों में 166 रन तक पहुंचने में सफल रही।

आरसीबी की ओर से गेंदबाज़ी में लॉरेन बेल और सयाली सतघरे ने 3-3 विकेट झटके। वहीं प्रेमा रावत को 2 और नदीन डी क्लर्क को 1 सफलता मिली।

टीमें इस मैच के लिए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वॉल, ऋचा घोष, गौतमी नाइक, नदीन डी क्लर्क, राधा यादव, प्रेमा रावत, श्रेयंका पाटिल, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल।

Also Read: LIVE Cricket Score

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): लिजेल ली (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, लौरा वोल्वार्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजाने कैप, स्नेह राणा, निकी प्रसाद, मीनू मणि, लुसी हैमिल्टन, श्री चरणी, नंदिनी शर्मा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें