डेवोन कॉन्वे ने तोड़ा सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड,2017 में साउथ अफ्रीका छोड़कर गए थे न्यूजीलैंड 

Updated: Thu, Jun 03 2021 14:35 IST
Cricket Image for डेवोन कॉन्वे ने तोड़ा सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड,2017 में साउथ अफ्रीका (Image Source: Google)

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (Devon Convey) ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद कहा कि अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए समय चाहिए। कॉन्वे ने लॉडर्स के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में नाबाद 136 रनों की पारी खेली। उनसे पहले गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड दौरे के दौरान लॉडर्स में अपने डेब्यू टेस्ट के दौरान 131 रनों की पारी खेली थी।

कॉन्वे और गांगुली के अलावा चार अन्य बल्लेबाज भी लॉडर्स में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगा चुके हैं। कॉन्वे लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे विदेशी बल्लेबाज बने। उनसे पहले हैरी ग्राहम (1893) और सौरव गांगुली (1996) ये कारनामा कर चुके हैं।

कॉन्वे ने पहले दिन के खेल समाप्त होने के बाद कहा, " यह मेरे लिए बहुत शानदार पल है। मैं अपने टेस्ट करियर की इससे बेहतर शुरूआत के बारे में सोच भी नहीं सकता था। मेरा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के साथ कुछ दिन पहले एक रूपांतरण हुआ था और मैंने उनसे पूछा कि ऑनर्स बोर्ड में होना कैसा लगता है? और पहली बात उसने मुझसे कही थी 'अब आप जानते हैं।"

विलियमसन भी लॉडर्स में शतक लगा चुके हैं। कॉनवे जन्म से साउथ अफ्रीकी हैं और 2017 में न्यूजीलैंड आने से पहले तक वह जोहान्सबर्ग में रहते थे। साउथ अफ्रीका में खेलने का मौका ना मिलने के बाद कॉनवे ने न्यूजीलैंड का रूख किया। यहां तीनों फॉर्मेट में उन्हें खेलने का मौका मिला और उन्होंने प्रदर्शन से प्रभावित

उन्होंने कहा, " इस अवसर को पाने के लिए एक बहुत ही खास एहसास है। निश्चित रूप से मैंने इसके बारे में (डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने) के बारे में नहीं सोचा था जब मैंने (न्यूजीलैंड में ) कदम रखा था। अभी टेस्ट डेब्यू कर रहा हूं, इस स्तर पर खेलने का मौका मिल रहा है। मैं उन अवसरों के लिए बहुत आभारी हूं जो वेलिंगटन ने मुझे दिए हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें